---Advertisement---

हजारीबाग: समाचार संकलन करने गए पत्रकार पर डॉक्टर ने किया जानलेवा हमला

On: April 29, 2024 4:45 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज स्थित नेत्र विभाग के हेड केके लाल ने एक दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार पर तब हमला कर दिया जब पत्रकार नेत्र विभाग न्यूज संकलन करने गए थे। पत्रकार सुबोध मिश्रा ने बताया की मैं सोमवार दोपहर एक बजे के आसपास नेत्र विभाग गया था। मुझे जानकारी मिली थी की विभाग में कई खामियां हैं, जब विभाग के अंदर गया तो विभाग के हेड डॉ केके लाल ने मुझ पर अचानक हमला कर दिया।

इस दौरान कहा कि तुम यहां की खामियों को दिखाने का कोशिश करते हो, मैं तुम्हे छोडूंगा नही। साथ ही कहा की मेरा वेतन डीसी से भी ज्यादा है तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते। इतना कहते हुए मुझे विभाग के बाहर रेलिंग में पटक दिया, जिससे मैं घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के दर्जनों पत्रकार घटना स्थल पर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए तथा सभी पत्रकार डॉक्टर पर कारवाई की मांग करने लगे।

इस दौरान पत्रकार भी डॉक्टर के व्यवहार से काफी आक्रोशित थे। घटना की जानकारी पाकर सदर सीओ मयंक भूषण और मेडिकल कॉलेज के सुप्रीटेंडेंट बिनोद कुमार घटना स्थल पर पहुंचे तथा पत्रकारों से मामले की जानकारी ली और धरना समाप्त करने का आग्रह किया मगर पत्रकार उक्त डॉक्टर पर कारवाई की मांग पर अड़े रहे। सुप्रीटेंडेंट के द्वारा उक्त डॉक्टर पर कारवाई के लिए विभाग को लिखने और घटना में शामिल एक अन्य पर करवाई करने का आश्वासन दिया उसके बाद पत्रकारों ने धरना समाप्त किया।

इस दौरान भाजपा नेता बटेश्वर मेहता और सदर विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, समाजसेवी गणेश कुमार सीटू, मनोज गुप्ता समेत कई अन्य भी मौके पर मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक एफआईआर की करवाई जारी थी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now