---Advertisement---

सिसई रेफरल अस्पताल में समय पर नहीं बैठते डॉक्टर, मरीजों की बढ़ी मुश्किलें

On: July 26, 2024 3:33 PM
---Advertisement---

सिसई (गुमला): कांग्रेसी नेता सह 20 सूत्री सदस्य गांगा उरांव ने गुमला उपायुक्त के नाम सिसई बीडीओ रमेश कुमार यादव को आवेदन देकर रेफ़रल अस्पताल सिसई के प्रभारी डाक्टर व कर्मियों पर घोर लापरवाही एवं कई अनियमितता का आरोप लगाते हुए करवाई करने की गुहार लगाई है।

आवेदन में कहा गया है कि रेफ़रल अस्पताल में डॉक्टर व कर्मी समय से अस्पताल पर नहीं आते हैं। जिसकी वजह से क्षेत्र के गरीब गुरबा बीमार लोगों का इलाज समय से नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण क्षेत्र के गरीब लोग कई झोला छाप डॉक्टर से अपनी बिमारी का इलाज करा रहे हैं। बिमारी का इलाज सही से नहीं होने की वजह से प्रखंड के कई लोगों की जान चली गई है।

वहीं उन्होंने आवेदन में कहा है कि रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी की लापरवाही से कर्मी समय से नहीं आते है। अस्पताल के कर्मी दिन के लगभग 11 से 12 बजे पहुंचते हैं। इसके अलावा प्रति दिन रात कौन कौन से डॉक्टर की ड्यूटी है इसकी सुचना पट में नाम व समय सारणी नहीं देना प्रभारी की घोर लापरवाही है।

वही उन्होंने कहा कि रेफ़रल अस्पताल की प्रभारी मैडम आज तक कभी भी हमारे 20 सूत्री की बैठक में उपस्थित नहीं हुईं हैं। जिसकी वजह से स्वास्थ विभाग की समीक्षा नहीं होती है और यहां अस्पताल प्रभारी, डाक्टर व कर्मी बेलगाम हो गए है और समय का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण क्षेत्र के गरीब गुरबा बीमार लोगों की मौत हो रही है और प्रशासन मुकदर्शन बन कर बैठा हुआ है। उन्होंने कहा है कि आवेदन के आधार पर उपायुक्त के द्वारा जांच कर कोई ठोस करवाई नहीं करने पर मैं स्वयं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से शिकायत करुंगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now