---Advertisement---

युवक के पेट से निकले 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 पेन, ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी रह गए दंग

On: September 25, 2025 6:03 PM
---Advertisement---

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 40 वर्षीय सचिन (नाम परिवर्तित) के पेट से भारी मात्रा में मेटैलिक वस्तुएं निकाली गईं, जिसमें 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 नोकदार पेन शामिल थे। मामला तब सामने आया जब सचिन अचानक तेज पेट दर्द के कारण अस्पताल पहुंचे।

सचिन बुलंदशहर के रहने वाले हैं और बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से नशे का आदी थे। परेशान परिजन उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजने के लिए मजबूर हुए। लेकिन वहां जाने के बाद गुस्साए सचिन ने चौंकाने वाला कदम उठाया और स्टील के चम्मच, टूथब्रश और पेन खाना शुरू कर दिया। कुछ ही दिनों में उनकी तबियत गंभीर रूप से बिगड़ गई।

हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में डॉ. श्याम कुमार और उनकी टीम ने सचिन की जांच की। जब एक्स-रे और अन्य जांच की गई, तो पेट में भारी मात्रा में धातु की वस्तुएं दिखाई दीं। डॉक्टर भी इस हैरान कर देने वाले दृश्य को देखकर दंग रह गए। इसके बाद तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया गया।

सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने सचिन के पेट से कुल 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 नोकदार पेन निकालने में सफलता पाई। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह की समस्या आमतौर पर उन लोगों में देखने को मिलती है, जिन्हें मानसिक या साइकोलॉजिकल परेशानी होती है।

ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद सचिन की हालत अब स्थिर है और उन्हें स्वस्थ घोषित कर घर भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

13 साल पहले सांप के काटने से मरा घोषित हुआ था दीपू, गंगा में बहाया गया था शव,
अब पलवल के आश्रम से जीवित लौट आया; गांव में मचा हड़कंप!

मुरादाबाद: मदरसे में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग, एडमिशन-इंचार्ज गिरफ्तार

लखनऊ: DRDO के ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट इंजीनियर की संदिग्ध मौत, छुट्टी पर आए थे घर

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को भारत रत्न देने की मांग, मैनपुरी के सामाजिक कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

प्रयागराज में दिल दहला देने वाली वारदात: प्रेम-प्रसंग में धोखा देना युवक को पड़ा भारी, गुस्‍से में भाभी ने काट द‍िया प्राइवेट पार्ट और फ‍िर…

शामली में मुठभेड़… एक लाख का इनामी बदमाश नफीस ढेर; 34 से अधिक मामलों में था वांछित