गुमला: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखण्ड राज्य स्वास्थ्य सेवाएँ संघ, झारखण्ड के संयुक्त आह्वान पर झारखण्ड राज्य स्वास्थ्य सेवाएँ संघ, गुमला द्वारा आर जी कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार, निर्मम हत्या एवं उसके बाद असमाजिक तत्वों द्वारा मेडिकल कॉलेज में किये गये तोड़-फोड़ एवं मारपीट की घटना के विरोध में 17 अगस्त की सुबह 06:00 बजे से 18 अगस्त सुबह 06:00 बजे चिकित्सक नियमित कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से चालू रहेंगी।