---Advertisement---

झारखंड में इन नस्लों के कुत्तों को पालना पड़ सकता है महंगा, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

On: May 24, 2025 2:43 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार ने पालतू कुत्तों के पालन, खरीद-बिक्री और प्रजनन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा-निर्देशों के तहत, पिटबुल, रॉटविलर और डोगो अर्जेंटीनो जैसी खतरनाक नस्लों के कुत्तों के पालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति इन नस्लों के कुत्तों को पालना चाहता है, तो उसे पहले संबंधित प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त करनी होगी। इसके बिना इन नस्लों को पालना या उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर घुमाना दंडनीय अपराध माना जाएगा। यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति इन प्रतिबंधित नस्लों के कुत्तों को पालता है या सार्वजनिक स्थानों पर लापरवाहीपूर्वक लेकर जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर ऐसे पालतू जानवर को जब्त किया जा सकता है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now