शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :– बंशीधर नगर शहर में लगभग चारों ओर व एनएच सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों का जाल फैला हुआ है। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों का दबदबा भी है। अतिक्रमण से आए दिन शहर में घंटो तक जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसका खामियाजा राहगीरों व आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन जाम की समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय प्रशासन के पास कोई इंतजाम नहीं है। हर रोज दोपहर के बाद शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात जाम की समस्या पैदा हो जाती है इससे लोगों को आवागमन में भारी समस्या होती है आए दिन लोगों को घंटे जाम में उलझना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण एनएच सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण का है।
जाम में आए दिन पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे एंबुलेंस की गाड़ी भी फस जाती हैं, बावजूद इसके अधिकारियों की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अतिक्रमण के कारण एनएच 75 सड़कें गली में तब्दील हो गई है। हालांकि नगर पंचायत प्रशासन कई बार शहर को जाम मुक्त कराने के लिए अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के तमाम दावे किए लेकिन यह दावे कभी धरातल पर नहीं उतर पाई। क्योंकि प्रशासनिक स्तर पर अभियान चलाकर खानापूर्ति कर दी जाती है।
