---Advertisement---

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

On: July 30, 2025 6:38 PM
---Advertisement---

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह फैसला भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर सहमति न बनने के कारण लिया गया। ट्रंप ने इसे ‘पारस्परिक टैरिफ’ बताया, क्योंकि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर उच्च टैरिफ लगाता है। यह नया टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा, और अगस्त के दूसरे सप्ताह के बाद दोबारा बातचीत शुरू हो सकती है। भारतीय निर्यातकों, खासकर ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स, और रत्न-आभूषण क्षेत्रों पर इसका गहरा असर पड़ सकता है। भारत सरकार ने इस फैसले का अध्ययन शुरू कर दिया है और व्यापार वार्ता को तेज करने की बात कही है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था और रुपये की कीमत पर दबाव डाल सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि भारत, रूस से हथियार और ऑयल खरीद रहा है, इसलिए उस पर जुर्माना भी लगाएंगे। ट्रम्प ने एक और पोस्ट में कहा कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापार घाटा बहुत ज्यादा है, इसलिए वे भारतीय सामानों पर टैरिफ लगा रहे हैं। भारत, अमेरिका का दोस्त है, लेकिन पिछले कुछ सालों में अमेरिका ने उसके साथ कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं। दरअसल, भारत की कई नीतियां ऐसी हैं जो अमेरिकी कंपनियों को व्यापार करने में मुश्किलें पैदा करती हैं। भारत आज भी अपने ज्यादातर हथियार रूस से खरीदता है। इतना ही नहीं, चीन के साथ मिलकर भारत, रूस से बड़ी मात्रा में तेल और गैस भी खरीदता है, जबकि पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हिंसा रोके। अमेरिका ने फैसला किया है कि 1 अगस्त से भारत से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाया जाएगा और साथ ही पेनल्टी भी लगेगी। यह कदम दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव को दर्शाता है, जिससे स्पष्ट है कि संबंध पूरी तरह से सामान्य नहीं हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now