सुपर पावर अमेरिका के फिर से एक बार डोनाल्ड ट्रंप बने राष्ट्रपति, बोले..!
एजेंसी: सुपर पावर अमेरिका (United States Of America) में राष्ट्रपति चुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी ।(US Presidential Elections) में वोटों की गिनती तेज़ी से चल रही है। दुनियाभर की नज़रें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर हैं। चुनावी जंग में रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) आमने सामने हैं और दोनों में कांटे की टक्कर भी चली, लेकिन अब ट्रंप को बहुमत मिल गया है। ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिल गए हैं, जबकि बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा छूना ज़रूरी है। फिर से एक बार में राष्ट्रपति बनेंगे और अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति बनेंगे।
फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बनना हुआ तय
277 इलेक्टोरल वोट मिलते ही ट्रंप का फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। 2016-20 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे ट्रंप की एक बार फिर से व्हाइट हाउस में वापसी होने वाली है। ट्रंप के समर्थकों में ख़ुशी का माहौल है। ट्रंप को इस जीत के लिए बधाइयाँ मिलनी भी शुरू हो गई हैं। ट्रंप इस जीत के साथ अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे।
जीत के बाद अपने संबोधन में ट्रंप ने अगले चार सालों को अमेरिका का स्वर्णिम काल बताया. उन्होंने कहा कि हम अपने बॉर्डर सील करेंगे. अपने विजयी भाषण में उन्होंने एलन मस्क की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने एलन मस्क को नया स्टार कहकर संबोधित किया.
डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट के मतदाताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लडूंगा. हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला. अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं. जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है.
‘हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे’, जीत के बाद बोले ट्रंप
अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकावासियों का धन्यवाद. आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे.
बहुमत मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप जल्द करेंगे समर्थकों को संबोधित
- Advertisement -