ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर :’पांच साल पहले वाली गलती मत दोहराइए।पत्थरबाजों का ईलाज कैसे करना है भाजपा बखूबी जानती है सिर्फ झारखंड में भाजपा की सरकार बनाइए।झारखंड के संथाल की डेमोग्राफी ही बदल गई है।इंडी गठबंधन की सरकार जब से झारखंड में आई है तब से घुसपैठ बढ़ गई है। झारखंड उच्च न्यायालय ने भी मामले को संज्ञान में लिया था इसके बावजूद झारखंड सरकार नजरअंदाज कर रही है।’ उक्त बातें झारखंड एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमशेदपुर साकची के आम बागान में कही। इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं में भरी जोश देखा गया और योगी के समर्थन में और भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई. जय श्री राम का नारा भी गूंजता रहा.


योगी आदित्यनाथ ने जयश्री राम का नारा लगाकर अपना संबोधन शुरू किया और कहा कि हरियाणा की तरह ही झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बनाइए. भाजपा ने झारखंड बनाया, लेकिन इंडी गठबंधन ने इसे बर्बाद कर दिया. झारखंड में लव जिहाद के साथ-साथ लैंड जिहाद भी हो रहा है. झामुमो, कांग्रेस, राजद और वाम दलों का गठबंधन विकास के लिए नहीं हुआ है बल्कि ये विनाश के दूत हैं।


गोगो दीदी योजना से महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोगो दीदी योजनाओं से महिलाओं को 2100 रुपये मिलेंगे. यह राशि प्रत्येक माह के 11 तारीख को खाते में गिर जाएंगे. स्नातक करने वाले युवाओं को 2000 रुपये भत्ता दिया जाएगा. घर बनाने के लिए बालू निः शुल्क दिया जाएगा. 2.87 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. रक्षाबंधन और दीपावली पर फ्री में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. लक्ष्मी जोहार योजना के तहत 500 रुपये में एलपीसी गैस सिलेंडर दिया जाएगा. 21 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. झारखंड आज गरीबी का दंश झेल रहा है. पीएम मोदी ने 10 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय बनवा दिए. 4 करोड़ घरों में फ्री बिजली कनेक्शन दिया गया. कोरोना काल में फ्री में टेस्ट और वेक्सीन देने का काम किया गया. योगी ने सुशासन, और समृद्धि के लिए एनडीए की सरकार बनाने की अपील झारखंड की जनता से की. सभा में जमशेदपुर के सांसद विद्इंयुत वरण महतो, एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी सरयू राय, मीरा मुंडा, रामचंद्र सहिस, पूर्णिमा दास आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *