मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब बिहार से वाराणसी जा रही एक डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 14 यात्री घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल मऊ में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
यात्रियों ने लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद घायल यात्रियों ने बस चालक और खलासी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मुराली ढाबे पर रुकी बस के चालक और खलासी ने खाना खाने के साथ शराब का सेवन भी किया। इसके बाद उन्होंने तेज रफ्तार में बस चलानी शुरू कर दी। कई यात्रियों द्वारा रोकने के बावजूद ड्राइवर ने बस की रफ्तार कम नहीं की। नशे की हालत में उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस पलट गई।
मायके जा रहे थे कुछ यात्री, कई वाराणसी उपचार के लिए
हादसे के समय बस में मौजूद कई यात्रियों का कहना है कि वे अपने मायके जा रहे थे, जबकि कुछ लोग बीएचयू अस्पताल वाराणसी में इलाज कराने के लिए सफर कर रहे थे। अचानक हुए इस हादसे ने सभी को दहशत में डाल दिया।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक रूप से लापरवाही और नशे में ड्राइविंग की बात सामने आ रही है। सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। साथ ही बस मालिक और परिवहन कंपनी से भी पूछताछ की जाएगी।
अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है और पुलिस कार्रवाई के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भी बस ड्राइवरों की मनमानी और तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की है।













