---Advertisement---

मऊ: बिहार से वाराणसी जा रही डबल डेकर बस पलटी, 14 यात्री घायल; 3 की हालत गंभीर

On: November 19, 2025 12:08 PM
---Advertisement---

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब बिहार से वाराणसी जा रही एक डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 14 यात्री घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल मऊ में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

यात्रियों ने लगाए गंभीर आरोप


घटना के बाद घायल यात्रियों ने बस चालक और खलासी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मुराली ढाबे पर रुकी बस के चालक और खलासी ने खाना खाने के साथ शराब का सेवन भी किया। इसके बाद उन्होंने तेज रफ्तार में बस चलानी शुरू कर दी। कई यात्रियों द्वारा रोकने के बावजूद ड्राइवर ने बस की रफ्तार कम नहीं की। नशे की हालत में उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस पलट गई।

मायके जा रहे थे कुछ यात्री, कई वाराणसी उपचार के लिए
हादसे के समय बस में मौजूद कई यात्रियों का कहना है कि वे अपने मायके जा रहे थे, जबकि कुछ लोग बीएचयू अस्पताल वाराणसी में इलाज कराने के लिए सफर कर रहे थे। अचानक हुए इस हादसे ने सभी को दहशत में डाल दिया।

पुलिस जांच में जुटी


फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक रूप से लापरवाही और नशे में ड्राइविंग की बात सामने आ रही है। सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। साथ ही बस मालिक और परिवहन कंपनी से भी पूछताछ की जाएगी।

अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है और पुलिस कार्रवाई के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भी बस ड्राइवरों की मनमानी और तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

‘तुम्हारी हत्या कर दूंगी’, प्रिंसिपल ने छात्रा को दी धमकी, मां-पिता से कहा- जो करना है कर लो; देखिए वायरल वीडियो

पिता की समाधि पर दीपक जलाने के बहाने ले गया… नशे में धुत बेटे ने मां से किया दुष्कर्म, वारदात के बाद हुआ फरार

डॉक्टर ने टांके की जगह बच्चे के घाव को फेवीक्विक से चिपकाया, रातभर दर्द से तड़पता रहा मासूम

प्रेम प्रसंग में सेना के जवान ने की नाबालिग की हत्या, फिर करने लगा शादी की शॉपिंग; मोबाइल नंबर ने खोला राज

जबरन Kiss करना पड़ा युवक को भारी, पूर्व प्रेमिका ने दांतों से काटकर अलग कर दिया जीभ; FIR भी दर्ज

बदायूं: साईं मंदिर के पुजारी की हाथ पैर बांधकर गला दबाकर हत्या! मची सनसनी