---Advertisement---

धनबाद:झरिया में दिनदहाड़े डबल मर्डर के आरोपी के सिर में मारी गोली, मौत, सीसीटीवी में कैद

On: November 19, 2025 8:20 AM
---Advertisement---

धनबाद : धनबाद के झरिया से एक सनसनीखेज खबर आ रही है जहां मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पैदल चल रहे डबल मर्डर के आरोपी की सिर में गोली मार दी। खतरनाक वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित रतनजी भगवान जी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की दोपहर 3.11 बजे बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक प्रेम यादव बिहार के सारण (छपरा) के मकेर फुलवरिया का रहने वाला था। बाइक से आए तीन हमलावरों ने उसके सिर में सटा कर गोली मार दी। हत्या का वीडियो पास के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने बताया कि प्रेम विजयादशमी के दिन दो अक्तूबर को सारण के भेल्दी जलालपुर चौक के पास हुए डबल मर्डर केस का वांछित था।
सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि हमलावरों ने सुनील राय के पुत्र प्रेम यादव के सिर पर सटा कर गोली मारी थी। गोली लगते ही वह मुंह के बल सड़क पर गिर पड़ा। तीनों अपराधी कतरास मोड़ की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रेम को उठाकर धनबाद मेडिकल कॉलेज ले गई, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, झरिया थाना प्रभारी भीमलाल पासवान, बैंकमोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार समेत अन्य मौके पर पहुंचे। इधर, झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि छपरा में हुई दो हत्याओं के प्रतिशोध में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now