नई दिल्ली: राजधानी के नबी करीम इलाके में शनिवार देर रात एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां एक गर्भवती महिला की उसके पूर्व लिव-इन पार्टनर ने सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके कुछ ही मिनट बाद महिला के पति ने आरोपी को पकड़कर उसी चाकू से मार डाला। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान शलिनी (22) और आशु उर्फ शैलेंद्र (34) के रूप में हुई है। जबकि शलिनी का पति आकाश (23) गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। शलिनी दो बच्चों की मां थी और घटना के समय वह गर्भवती थी।
घटना कैसे हुई
डीसीपी (सेंट्रल) निधिन वलसन ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर आकाश अपनी पत्नी शलिनी के साथ ई-रिक्शा से कुतुब रोड स्थित अपनी मां शीला से मिलने जा रहा था। उसी दौरान नबी करीम इलाके का बदमाश आशु वहां पहुंचा और आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। आकाश ने पहले वार को रोक लिया, लेकिन इसके बाद आशु ने ई-रिक्शा में बैठी शलिनी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश में आकाश खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बावजूद उसने हिम्मत दिखाते हुए आशु को काबू में किया और उससे चाकू छीनकर पलटवार कर दिया। झगड़ा इतना भीषण था कि दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।
अस्पताल ले जाते वक्त दोनों की मौत
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और शलिनी के भाई रोहित ने तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने शलिनी और आशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि आकाश को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया।
पुराना रिश्ता बना वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ साल पहले शलिनी और आकाश के बीच वैवाहिक विवाद हुआ था। इस दौरान शलिनी ने घर छोड़ दिया था और आशु के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी। कुछ समय बाद दोनों (शलिनी और आकाश) में सुलह हो गई और वह अपने पति व बच्चों के साथ दोबारा रहने लगी। इसी बात से नाराज आशु लगातार उसे परेशान कर रहा था। वह दावा करता था कि शलिनी के गर्भ में पल रहा बच्चा उसी का है। इसी प्रतिशोध और गुस्से में उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
दोनों पर पहले से आपराधिक मामले
पुलिस के अनुसार, आशु नबी करीम थाने का ‘लिस्टेड बैड कैरेक्टर’ था और उस पर कई आपराधिक केस दर्ज थे। वहीं, आकाश के खिलाफ भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। इस घटना के बाद कुतुब रोड जैसी व्यस्त जगह पर दहशत का माहौल है।
मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि पूरा हादसा कुछ ही मिनटों में हुआ। लोगों में इतनी दहशत थी कि कई लोग चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस ने शुरू की जांच
मृतका की मां शीला की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 109(1) (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।














