पाकुड़: मनरेगा के तहत निर्माणाधीन सिंचाई कूप संवर्धन योजना में बिचौलिये पूरी तरह से हावी हैं. बड़ताल पंचायत में मनरेगा के तहत दर्जनों सिंचाई कूपों का निर्माण विभिन्न गांवों में कराया जा रहा है. मनरेगा योजनाओं में निर्माण स्थल पर सूचना पट्ट लगाये जाने का प्रावधान है. लेकिन ज्यादातर स्थानों पर सूचना पट्ट भी नहीं लगाये गये हैं. प्रत्येक सिंचाई कूप की लागत लगभग चार लाख रुपये है.
