ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:-सिल्ली स्टेडियम परिसर में शनिवार के दिन सिल्ली प्रखंड के पिस्का गांव के दर्जनों लोगों ने आजसू पार्टी सुप्रीमो सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर सुप्रीमो ने कहा कि आजसू पार्टी के सिद्धांत पार्टी के द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्य एवं सिल्ली विधानसभा के विकास कार्यों से प्रभावित होकर लोग जुड़ रहे हैं। आने वाले निकटतम भविष्य में और भी विभिन्न लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा जिससे लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा। पार्टी के कार्यकर्ता गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं जिसका परिणाम कुछ दिनों में दिखने लगेगा। मौके पर रांची जिला उपाध्यक्ष बिना चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बडाईक, पूर्व जिला परिषद सदस्य गौतम कृष्ण साहू, आजसू के संगठन सचिव जयपाल सिंह,पिस्का पंचायत के मुखिया सोमरा मांझी, अनिल मांझी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।