---Advertisement---

प्रत्येक जिले में 100-100 गरीब मरीजों के नाम राशन कार्ड में जुड़ेंगे : डॉ. इरफान अंसारी

On: October 13, 2025 9:42 PM
---Advertisement---

रांची: राज्य सरकार ने गरीब और बीमार नागरिकों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिया है।


खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि झारखंड के प्रत्येक जिले में 100-100 गरीब एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों के नाम विशेष रूप से राशन कार्ड में जोड़े जाएंगे, ताकि वे आयुष्मान भारत योजना और अन्य सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

डॉ. अंसारी ने कहा कि, “केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण अब तक कई गरीबों की जान इलाज के अभाव में चली गई है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने ठान लिया है कि मेरे रहते किसी गरीब की जान इलाज के अभाव में नहीं जाएगी। जनता है तभी हम हैं।”

उन्होंने बताया कि विभाग में कई दौर की गहन विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है और अब इसे धरातल पर उतारा जा रहा है। इस कदम से गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी और सरकार के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत होगा।

मंत्री ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार की नीति के अनुसार बिना नाम काटे नया नाम जोड़ा नहीं जा सकता, जिसके कारण कई गरीब नागरिक सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए थे। राज्य सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए विशेष परिस्थिति में छूट देने का निर्णय लिया है।

डॉ. अंसारी ने आगे कहा, “मैं राजनीति करने नहीं, काम करने आया हूं। मेरा विज़न स्पष्ट है, सोच दूरदर्शी है, और मैं हर योजना को ज़मीन पर उतारने का संकल्प लेकर काम कर रहा हूं।”

उन्होंने सभी सांसदों और विधायकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के ऐसे जरूरतमंद नागरिकों की सूची शीघ्र जिला उपायुक्त (DC) और जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) को उपलब्ध कराएं।

राज्य भर में इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है। आम जनता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और स्वयंसेवी संस्थाओं ने इस मानवीय कदम के लिए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।

अंत में मंत्री ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के मार्गदर्शन और गरीबों के प्रति संवेदनशील नीति के तहत लिया गया है। राज्य सरकार का संकल्प है कि कोई भी नागरिक भूखा, बीमार या बेसहारा न रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now