---Advertisement---

परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य: रंका CHC की डॉ. महजबीं को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

On: November 14, 2025 7:13 PM
---Advertisement---

गढ़वा: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईपीएच नामकुम के सभागार में आयोजित एनएसवी कॉनक्लेव 2025 के कार्यक्रम में गढ़वा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में पदस्थापित महिला चिकित्सक डॉ. महजबीं को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बताया गया कि वर्ष 2024-25 के दौरान परिवार नियोजन अभियान के अंतर्गत किए गए बंध्याकरण कार्य में डॉ. महजबीं ने कुल 1016 बंध्याकरण सफलतापूर्वक संपन्न किए, जो पूरे झारखंड में दूसरा सर्वोच्च स्थान है। इसी उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

सम्मान मिलने पर डॉ. महजबीं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को बेहतर बनाने और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में योगदान देना गर्व की बात है। उन्होंने अस्पताल प्रभारी डॉ. असजद अंसारी, जीएनएम, एएनएम, एफटीबीटीटी, ओटी असिस्टेंट सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने झारखंड सरकार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का भी धन्यवाद किया, जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका के प्रभारी डॉ. असजद अंसारी ने डॉ. महजबीं को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे रंका CHC के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र के अंतर्गत कार्यरत साहिया अनीता देवी को भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now