---Advertisement---

डाॅ नटवा हांसदा बने JAC के नए अध्यक्ष, अधिसूचना जारी

On: February 6, 2025 3:22 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रांची के सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य डॉ नटवा हांसदा को जैक का अध्यक्ष बनाया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आज 6 फरवरी को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

नए जैक अध्यक्ष का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने से 3 वर्षों का होगा। गौरतलब है कि 18 जनवरी को जैक के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो और उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से नये अध्यक्ष के मनोनयन की प्रतिक्षा की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक जल्द ही जैक के नये अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं।

जैक को नये अध्यक्ष मिल जाने के बाद मैट्रिक-इंटर परीक्षा पर लगा ग्रहण समाप्त हो गया है। जैक से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में तय समय पर मैट्रिक-इंटर की परीक्षा होगी। गौरतलब है कि 11 फरवरी से 3 मार्च तक राज्य में मैट्रिक इंटर की परीक्षा होने हैं, जिसमें 7, 83, 711 विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं। जैक ने इन परीक्षार्थियों के लिए राज्य में 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now