फेडरेशन ऑफ़ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन, गवर्नर के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी से मिला
स्वैच्छिक और सुरक्षित रक्तदान के क्षेत्र में भावी कार्य योजना पर हुआ गहन विचार विमर्श
फेडरेशन के मार्गदर्शक सुनील मुखर्जी ने बताया कि डॉ. कुलकर्णी के कुशल मार्गदर्शन में झारखंड के 16 जिलों में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के शाखा का गठन कर लिया गया है, शेष बचे आठ जिलों में भी इस दिशा में तेजी से प्रयास चल रहा है। विदित हो कि डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी के संरक्षण और दिशा निर्देशन में ही झारखंड के सभी जिलों में स्वैच्छिक और सुरक्षित रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए वीवीडीए, झारखंड प्रयासरत है, बहुत ही जल्द झारखंड के सभी जिलों में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के शाखा का गठन कर लिया जाएगा। इससे झारखंड के सभी जिलों के सरकारी रक्त कोषों में पर्याप्त रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लक्ष्य को मजबूती मिलेगी। प्रतिनिधि मंडल में फेडरेशन के मार्गदर्शक सुनील मुखर्जी, मुख्य प्रशिक्षक प्रदीप घोषाल, महासचिव कमल घोष, अध्यक्ष सजल कुमार, उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव गोपाल भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष एम. हक भारती, सह कोषाध्यक्ष विवेकानंद वर्मा, कार्यकारिणी समिति सदस्य विकास कांत पाठक, विवेक तिवारी और देबू घोष उपस्थित थे।
- Advertisement -