---Advertisement---

मझिआंव: पीसीसी पथ बनाकर बंद किया गया पानी का निकास

On: January 7, 2025 6:40 AM
---Advertisement---

मझिआंव: मझिआंव नगर पंचायत के संवेदक द्वारा चन्द्री के सोरहबिगहवा टोले पर मुख्य पथ सुरेश मेहता के घर से प्रेम शंकर शर्मा के घर तक बिना नाली बनाये ही पीसीसी पथ बनाकर घर का पानी निकासी बंद किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में राम परीखा मेहता उर्फ रामसरेस मेहता द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र देकर मामले की जानकारी दी.

दिए गए पत्र में कहा गया है कि उन्होंने 29 नवंबर 2024 को लिखित आवेदन देकर पीसीसी पथ से पहले नाली बनवाने की मांग की थी.लेकिन आवेदन देने के 10 दिन बाद ही ठेकेदार द्वारा जबरन पीसीसी पथ बना दिया गया.जबकि आवेदन देते समय कार्यपालक पदाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया था की नाली बनाने के बाद ही पीसीसी पथ बनेगा. श्री मेहता ने पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे घर के पानी का निकास पच्छिम सड़क पर था और पीसीसी पथ बनने के बाद घर का पानी निकासी तरह से निकासी बंद हो गया है.और वर्तमान में मुख्य पथ घर से लगभग दो फिट ऊंचा हो गया है जिससे वर्षा होने पर मुख्य पथ का पानी अब नाली के माध्यम से मेरे घर में प्रवेश कर सकता है.पत्र में लिखा गया है कि मुख्य पथ में नाली नहीं होने के कारण वह अपने घर का पानी मुख्य पथ में भी नहीं निकाल सकते अगर मुख्य पथ पर नाली बनाया गया होता तो घर के पानी का निकास उसमें हो सकता था.लेकिन अब उनके घर के नाली का पानी निकासी पूरी तरह से बंद हो गया है. जिससे हमारे पूरे परिवार के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से तत्काल इस समस्या के निराकरण की मांग की गई है.

इधर इस सम्बंध में पूछने पर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि उन्होंने पथ निर्माण विभाग को पत्र भेजकर मुख्य पथ पर नाली निर्माण कराने की मांग की है.उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर विकास विभाग द्वारा नाली मद की राशि नही भेजी गई है. राशि आते ही नाली निर्माण की प्रक्रिया सुरु की जायेगी.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now