DRDO ने 10वीं पास युवाओं के लिए निकाली भर्ती, जानें आवेदन कैसे करें

On: March 19, 2024 4:44 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज
DRDO Recruitment 2024:- रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। वैकेंसी का नोटिफिकेशन वेल्डर, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, डिजिटल फोटोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, फाइटर, ड्राफ्ट्समैन, मैकेनिक, मशीनिस्ट, कारपेंटर आदि पदों के लिए जारी किया गया है। डीआरडीओ विभाग द्वारा जारी इस भर्ती में सभी उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 22 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते है।
आवेदन शुल्क
डीआरडीओ वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के आवेदक हुए तो किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा यानी सभी श्रेणी के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष रखी गई है इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना को 22 मार्च 2024 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगी इसके अलावा सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास रखी गई है इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा भी पास होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया
डीआरडीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाएं।
• होमपेज पर डीआरडीओ भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
• इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करें।
• मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें।
• अब आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
• अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट कर, प्रिंटआउट अपने पास रखें।