---Advertisement---

सपनों का त्योहार : क्रोमा में इलेक्ट्रॉनिक्स पर 35% तक की छूट

On: September 27, 2025 10:38 AM
---Advertisement---

रांची:टाटा समूह की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल कंपनी क्रोमा ने त्योहारों की शुरुआत ‘फेस्टिवल ऑफ ड्रीम्स’ यानी सपनों का त्योहार अभियान से कर दी है। दशहरा, धनतेरस, दिवाली और भाई दूज को देखते हुए कंपनी ने ग्राहकों के लिए 23 अक्टूबर तक विशेष ऑफर की घोषणा की है।

टीवी, स्मार्टफोन, एसी, वाशिंग मशीन, लैपटॉप और रेफ्रिजरेटर सहित 9 से ज्यादा श्रेणियों पर फ्लैट छूट मिलेगी। इस दौरान टीवी और एसी पर 35 प्रतिशत, वाशिंग मशीन पर 30 प्रतिशत, रेफ्रिजरेटर पर 25 प्रतिशत, लैपटॉप पर 20 प्रतिशत और ईयरफोन-हेडफोन पर 45 प्रतिशत तक की बचत का मौका है। इसके अलावा ग्राहकों को 20 प्रतिशत तक कैशबैक, आसान ईएमआई और एक्सचेंज बोनस का लाभ भी मिलेगा। हाल में हुए जीएसटी सुधार का फायदा उठाते हुए नए टीवी और एसी पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की बचत भी की जा सकेगी।

इनफिनिटी रिटेल लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि क्रोमा ने त्योहारों की खरीदारी को आसान और आनंददायक बनाने के लिए खास ऑफर तैयार किए हैं। देशभर के 200 से ज्यादा शहरों में 560 से अधिक स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Croma.com व टाटा न्यू ऐप) से ग्राहक इन आकर्षक डील का लाभ उठा सकते हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now