छत्तीसगढ़: कांकेर जिले में DRG जवानों के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं। इनके पास से एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
फोटो – नक्सलियों से बरामद समान
आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह करीब 8 बजे कोयलीबेड़ा पुलिस थाना की सीमा के अंतर्गत एक जंगल में हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। आगे उन्होंने बताया कि मृत नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।