---Advertisement---

गढ़वा: सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को किया गया जागरुक

On: January 9, 2025 2:42 PM
---Advertisement---

गढ़वा: 9 जनवरी दिन गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न थानो से पकडे गये वाहन चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा एवं यातायात नियम अपनाने, सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन कर जीवन को सुरक्षित रखने आदि की बात जन-जन तक पहुंचाने के उदेश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लोगों से सड़क सुरक्षा के तहत बनाए गए नियमों के अनुसार वाहन चलाने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान सडक सुरक्षा टीम ने आम नागरिकों से अपील किया कि हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलायें। इसके अलावा चारपहिया वाहन चालन समय सीट बेल्ट, ड्रिंक ड्राइव, ओवरस्पीड हिट एंड रन गुड समेरिटन आदी के बारे मे जानकारी दी गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now