जमशेदपुर: Senior SP के दिशा-निर्देश पर ‘नशा मुक्ति अभियान’ के तहत सिद्धगोड़ा थाना एवं MERAKI Trust के संयुक्त प्रयास से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अभियान के तहत सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र के बगुनहातू, बारीडीह चौक सहित कई स्थानों पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
यह रैली विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुज़री। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि जो युवा नशे की गिरफ़्त में आकर अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं, उन्हें जागरूक किया जा सके और उन्हें एक स्वस्थ और सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित किया जाए। MERAKI Trust का यह पहला कार्यक्रम सिद्धगोड़ा थाना के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आगामी दिनों में भी यह अभियान लगातार अन्य थाना क्षेत्रों एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाया जाएगा। सकारात्मक परिवर्तन की ओर एक मजबूत कदम उठाए