हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए कोर्रा थाना क्षेत्र से दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में अफीम और डोडा के अलावा नगद रुपये, एक स्विफ्ट कार और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। बरामद मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर को हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कोर्रा थाना क्षेत्र के कनहरी हिल के आसपास कुछ लोग अफीम और डोडा की खरीद-बिक्री में संलिप्त हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
इसके बाद पुलिस टीम ने कनहरी हिल के समीप सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार पुलिस को देखकर तेज रफ्तार में भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर वाहन को रोक लिया और उसमें सवार दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।
कार की तलाशी के दौरान पुलिस को डिक्की से 1.980 किलोग्राम अफीम, 20 किलोग्राम डोडा, 5,500 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इशु कुमार सिंह उर्फ नन्हे, निवासी पटना रोड उर्जना, थाना-बरही और विजय कुमार गुप्ता उर्फ विक्की, निवासी रसोइया धमना, थाना-बरही, जिला हजारीबाग के रूप में की गई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा मादक पदार्थों की सप्लाई कहां से की जा रही थी और कहां भेजी जानी थी। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता बताया है।
हजारीबाग में मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़, 15 लाख की अफीम और डोडा बरामद; 2 तस्कर गिरफ्तार














