---Advertisement---

चक्रधरपुर: खाना नहीं बनाने पर नशे में धुत पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की कर दी हत्या

On: June 1, 2025 5:02 PM
---Advertisement---

चक्रधरपुर: लोको कॉलोनी झोपड़ी बस्ती में में रहने वाले शंकर सोय (35) ने बीती रात अपनी पत्नी सुकुरमुनी सोय (50) को खाना बनाने से मना करने पर उसकी लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी। दरअसल, शंकर शराब के नशे में घर लौटा और पत्नी से खाना बनाने की जिद करने लगा। पत्नी ने उसकी हालत देख खाना बनाने से मना कर दिया, जिससे दोनों में बहस शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि शंकर ने घर में रखे डंडे से सुकुरमुनी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ी। रातभर कोई मदद नहीं मिली और सुबह तक उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आज चक्रधरपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी शंकर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि यह सब गुस्से और शराब के नशे में हुआ। शंकर और सुकुरमुनी मजदूरी करके परिवार चला रहे थे, लेकिन शंकर की शराब की लत अक्सर विवाद का कारण बनती थी। अब मृतका के दो छोटे बच्चे पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now