ख़बर को शेयर करें।

करनडीह चौक में ट्राफिक पुलिस अपनी मन मर्जी से करते हैं ड्यूटी :कृतिवास मंडल

डीएसपी भोला प्रसाद सिंह को जांच कर कार्रवाई व जांच प्रतिवेदन भेजने की जिम्मेवारी लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं

जमशेदपुर: आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल के द्वारा प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग झारखंड सरकार को शिकायत दर्ज करवाया गया था कि पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत करनडीह चौक में छात्र छात्राओं को विद्यालय और महाविद्यालय जाने के समय प्रत्येक दिन प्रातः 09 बजे और शाम 6.30 बजे लेकर रात 08 बजे तक आए दिन जाम कि स्थिति बनी रहती है।

ट्राफिक पुलिस सुबह से शाम तक करनडीह चौक से मात्र 500 मीटर की दूरी में परसुडीह थाना के पास हेलमेट चेकिंग और राजस्व वसूली करने में मशगूल रहते हैं जिसके कारण कभी कभी लंबी जाम परसुडीह थाना से ही लगना शुरू हो जाता है लेकिन जाम से निजात दिलाने की प्रयास ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नहीं किया जाता है।

ट्रैफिक जाम से ट्रैफिक पुलिस और वरीय पदाधिकारियों को कोई लेना देना नहीं है और जिसके कारण करनडीह चौक के पास जाम हमेशा लगा रहता है जिसके कारण राहगीरों स्कूल कालेजों में आने जाने वाले छात्रों , और मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और यह जाम की स्थिति अब आम नागरिकों के लिए दिनचर्या बन गई है।

आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल के द्वारा

मांग किया गया था कि कि करनडीह चौक में आम नागरिकों को जाम से निजात दिलाने हेतु स्थायी रूप से ट्राफिक पुलिस की तैनात किया जाय तो डीएसपी भोला प्रसाद सिंह डीएसपी हेड क्वार्टर 1 वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय जमशेदपुर को जांच कर कार्रवाई करने हेतु कहा गया है लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं

किया गया है।

कृतिवास मंडल ने बताया कि लेकिन बड़ी विडंबना है कि ट्राफिक पुलिस करनडीह चौक में आम नागरिकों को जाम से निजात दिलाने हेतु अपनी मन मर्जी से आते हैं और जाते हैं जिसके कारण आऐ दिन जाम को झेलना आम नागरिकों छात्रों मरीजों को अब रूटीन हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *