झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू में सोमवार देर रात अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एक डीएसपी और एक दारोगा गोली लगने से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए रांची के मेडिका हॉस्पिटल लाया गया है।
बताया गया कि पुलिस और एटीएस की टीम जेल में बंद अपराधी अमन साहू गिरोह के अपराधियों के खिलाफ छापा मारने तेरपा गांव गई थी। पुलिस सर्च अभियान चला रही थी, इसी दौरान दो अपराधी अचानक गोली चलाने लगे। एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार को पेट में और पतरातू थाना के दारोगा सोनू साव के जांघ में गोली लगी है। उन्हें गंभीर हालत में उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है। कई वरीय पुलिस अधिकारी मेडिका पहुंचे हैं। गोली चलाने वाले अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे।
मेडिका अस्पताल में देर रात तक मौजूद थे गृह सचिव व डीजीपी..
गृह विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी संजय आनंद लाठकर, आईजी एवी होमकर रांची डीआईजी अनूप बिरथरे व रांची एसएसपी किशोर कौशल देर रात तक मेडिका अस्पताल में मौजूद रहे।
मेडिका में देर रात तक डीएसपी का होता रहा ऑपरेशन..
मेडिका में देर रात तक डीएसपी नीरज कुमार को लगी गोली को निकालने के लिए जनरल सर्जन डॉक्टर गौतम चंद्रा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम जुटी हुई थी। जानकारी के अनुसार डीएसपी नीरज कुमार को पसली में दाहिने ओर गोली लगी है,जो पीठ से होकर बाहर निकल गई है। वही पतरातू थाना के दरोगा सोनू कुमार साहू को लगी गोली को निकालने के लिए डॉक्टरों की टीम लगी हुई है।