---Advertisement---

डीएसपी शिकायत करने गई महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में,वीडियो वायरल,सस्पेंड, देखें वीडियो

On: January 4, 2025 9:08 AM
---Advertisement---

कर्नाटक: तुमकुरु जिले के मधुगिरी में तैनात डीएसपी बी रामचंद्रप्पा कथित रूप से एक महिला जो कि किसी मामले की शिकायत दर्ज करने गई थी। उसके साथ बाथरूम में काफी आपत्तिजनक हरकत की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस मामले में कर्नाटक सरकार ने कार्रवाई करते हुए डीएसपी को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि वायरल वीडियो में वह अपने ऑफिस के बाथरूम में एक महिला के साथ अनुचित व्यवहार करते नजर आ रहे थे।रामचंद्रप्पा कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के निर्वाचन क्षेत्र के डीएसपी थे। गुरुवार रात को 35 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें रामचंद्रप्पा बाथरूम के अंदर एक महिला के सामने खड़े हुए नजर आ रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तूमकुरु के एसपी अशोक केवी ने मीडिया को बताया कि वह इस मामले को सीनियर पुलिस अधिकारियों के सामने रखेंगे और कार्रवाई करेंगे।

जांच के दौरान यह सामने आया कि महिला गुरुवार को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कुछ अन्य लोगों के साथ मधुगिरी पुलिस स्टेशन आई थी, जबकि बाकी लोग जांच अधिकारी से बातचीत कर रहे थे।

रामचंद्रप्पा ने महिला के साथ दोस्ताना व्यवहार किया और उसे अलग ले गए. दोनों को बाद में पुलिस स्टेशन की इमारत के एक कोने की ओर जाते हुए देखा गया, जिसके अंत में एक बाथरूम था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों बाथरूम में गए और अश्लील कृत्य में लिप्त हुए। उसी दौरान किसी ने बाथरूम की खिड़की पर अपना मोबाइल रखकर वीडियो रिकॉर्ड किया। यह रिकॉर्डिंग 35 सेकंड तक चली, लेकिन महिला ने जब वीडियो को देखा, तो वह रामचंद्रप्पा के पीछे छिप गई।

देखें वीडियो

https://x.com/NCMIndiaa/status/1875133769264361613?t=PNkTtJuV6uRCTDxcKXFJXA&s=08

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now