बीसीजी का टीका देने में एएनएम की लापरवाही से नवजात की हालत बिगड़ी, निजी अस्पताल में भर्ती

ख़बर को शेयर करें।

किशन श्याम विमल

भवनाथपुर (गढ़वा) :– सीएचसी भवनाथपुर के अंतर्गत संचालित कोनमंडरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत एएनएम अंचला कुमारी द्वारा प्रसव कराने के एवज बतौर रिश्वत लेने तथा नवजात को इंजेक्शन देने में लापरवाही के कारण एक नवजात बच्ची की जान पर आफत आ जाने का मामला उजागर हुआ है।

मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत चपरी गांव का है,जहां चपरी निवासी लालो साह ने अपनी पुत्री सोनी देवी की सुरक्षित प्रसव कराने हेतु मुसकैनी पहाड़ी के समीप संचालित हो रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बीते 9 सितंबर को भर्ती कराया था,जहां पर उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था।

प्रसव कराने के एवज में एएनएम अंचला कुमारी ने बतौर रिश्वत के तौर पर 700 रुपये की मांग की। जिसपर लाभुक ने किसी दूसरे से कर्ज पर लेकर एएनएम को सहिया नीलम देवी के माध्यम से दिलवाया। इसके बाद गांव में ही बीते 19 सितंबर को टीकाकरण के दौरान एएनएम अंचला कुमारी ने उक्त नवजात बच्ची को बीसीजी का टीका बाएं की जगह दाएं हाथ में लगा दिया,जिससे कुछ घंटे बाद ही उक्त नवजात की हालत बिगड़ने लगी।

एएनएम पर रिश्वत और लापरवाही का आरोप

मामले को लेकर नवजात बच्ची की नानी रीता देवी ने रोते हुए बताई कि बीते 19 सितंबर के मेरी नतिनी को बीसीजी का टीका दिए जाने के बाद उसकी दाहिना हांथ में सूजन होने के कारण घाव बन गया है,जिससे बच्ची दर्द से तड़पने लगी,तब हमलोग किसी अनहोनी की आशंका से उसे गढ़वा इलाज कराने ले गए,जहां पर एक निजी क्लीनिक में ईलाज करा रही हूं। उसने बताया कि मेरे पति गांव घर मे ही मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं,जबकि दामाद बाहर मजदूरी करने के लिए गए हुए हैं। इसी दरम्यान बच्ची की तबियत खराब हो गई,पैसा का जुगाड़ नहीं होने पर हमने छोटी बेटी की शादी करने के लिए रखे जमीन को गिरवी रखकर इलाज करा रही हूँ।

उसने बताया कि अब तक मेरी नतिनी के ईलाज में 20 – 25 हजार रुपए खर्च हो चुकी है। डॉक्टर बोले हैं,अभी और इलाज में पैसा लगेगा।  उसने यह भी बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के नाम पर संस्थान में कार्यरत एएनएम अंचला कुमारी मुझसे सात सौ रुपए की मांग किया,इसके बाद कर्ज लेकर हमने 500 रुपये अपने गांव के ही स्वास्थ्य सहिया नीलम देवी के माध्यम से उक्त एएनएम को नगद पांच सौ रुपए दी, साथ ही शेष राशि बाद में देने की बात कही है। उसने कहा कि पूरा पैसा नहीं देने के कारण से डिलेवरी के बाद मिलने वाला पेपर भी अब तक नहीं दिए हैं।

इस संबंध में सहिया नीलम देवी ने पैसा लेने से इंकार करते हुए कहा कि लाभुक को डिलेवरी के बाद मिलने वाला कागज नहीं मिला है।

गलती से बाएं की जगह दाहिने हाथ में टिका लग गया

इस संबंध में एएनएम अंचला कुमारी ने सहिया के माध्यम से 500 रुपये लेने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि लाभुक ने 29 सितंबर को घटना की जानकारी हमें दी है। उन्होंने स्वीकारा की बाएं की जगह दाहिने हांथ में टीका गलती वश लग गया है।

आवेदन मिलने पर एएनएम पर होगी कारवाई: प्रभारी

इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि बीसीजी का टीका बाएं हांथ में लगना चाहिए। उन्होंने कहा कभी कभी किसी बच्चे में इंफेक्शन हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर प्रसव के नाम पर एएनएम ने पैसे ली है,तो ये गलत है,लाभुक अगर लिखित शिकायत करेगी,तो दोषी पर कारवाई करेंगे।

Shubham Jaiswal

कोडरमा-कोवाड़ रेलमार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल परिचालन बाधित

गिरिडीह: कोडरमा-कोवाड़ रेलखंड पर आज गुरूवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब एक मालगाड़ी…

19 minutes

पलामू: जंगली मशरूम खाने से 9 लोग बीमार, एक परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में भर्ती

पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा गांव में जंगली खुखड़ी (मशरूम) खाने से नौ लोग…

31 minutes

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं देवघर, राज्यपाल संतोष गंगवार एवं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया स्वागत

देवघर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड में रहेंगीं। उनका…

50 minutes

चतरा: बेटे को जिंदा करने के लिए 7 घंटे की पूजा, अचानक पहुंची पुलिस और फिर..

चतरा: जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित पैनीकला गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना…

1 hour

गढ़वा: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पति पर जहर मिले बिस्किट खिलाकर हत्या का लगाया आरोप

गढ़वा: जिले के गिजना गांव निवासी अंजू तिवारी (36 वर्ष) की मौत सोमवार को नवजीवन…

2 hours

मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी आरोपियों को किया बरी

Malegaon Blast Case Verdict: मालेगांव बम विस्फोट मामले में NIA कोर्ट ने आज अपना फैसला…

5 hours