जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र बारीगोड़ा रेलवे फाटक पर एक साथ जुड़ी दो माल गाड़ियों के खड़ा हो जाने के कारण शुक्रवार को लगभग आधा घंटे तक फाटक के दोनों ओर जाम लग रहा। जिसके कारण कई लोगों के ड्यूटी स्कूल कॉलेज छुटने की खबर है। इधर रेलवे फाटक अक्सर जाम रहने के कारण लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा था। लोग शासन प्रशासन और नेताओं के खिलाफ आग उगलते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे।
बताया जाता है कि एक ही लाइन पर एक साथ दो माल गाड़ियां आपस में जुड़ी हुई थी और फाटक के पास रुक गई जिसके कारण राहरगोड़ा से लेकर बावनगोड़ा फाटक तक मालगाड़ी के लंबा रहने के कारण जाम था। कई लोगों ने आनन-फानन जल्दी बाजी में इन जगहों की ओर अपना रूख किया लेकिन वहां भी इन्हें निराशा हाथ लगी। जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त था। वहीं आधा घंटा जाम के बाद मालगाड़ी चली और जाम खुला तो लगभग पौन घंटा तक गाड़ियां रेंगती रही। लोग परेशान रहे।
बता दें कि यहां फाटक आए दिन जाम रहता है जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है। बस्ती विकास संघर्ष समिति ने ओवर ब्रिज और सड़क निर्माण को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलनरत है। डीसी से लेकर डीआरएम तक को ज्ञापन स्मार पत्र सौंपा जा चुका है । उग्र आंदोलन की धमकी भी दी जा चुकी है।लेकिन लेकिन फिलहाल तक धरातल पर कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही है जिसके चलते आम जनमानस परेशान हैं।
बता दें कि पिछले 1 सितंबर को भी यहां भीषण जाम लगा था।जिसके कारण कई लोगों के ड्यूटी स्कूल कॉलेज छूट गए थे।