---Advertisement---

अंतरजातीय प्रेम संबंध के चलते परिवार ने की लवर की हत्या, प्रेमिका ने शव से रचाई शादी

On: December 1, 2025 8:07 AM
---Advertisement---

नांदेड़: महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्यार की कीमत एक 20 वर्षीय युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। अलग जाति की लड़की से प्रेम संबंध रखने पर युवती के परिजनों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। यह मामला जिले में सनसनी का कारण बना हुआ है।

कैसे हुई वारदात?

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक सक्षम टेटे और आंचल (प्रेमिका) पिछले तीन वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों के बीच नज़दीकियां तब बढ़ीं जब आंचल अपने भाइयों के माध्यम से सक्षम के संपर्क में आई और अक्सर उसके घर आने-जाने लगी।लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता आगे बढ़ा, आंचल के परिवार ने जाति भेद का हवाला देते हुए इसका विरोध शुरू कर दिया। बावजूद इसके, आंचल ने सक्षम के साथ रिश्ता नहीं तोड़ा।

परिवार को जब इस बात की जानकारी मिली कि आंचल सक्षम से शादी करने वाली है, तो मामले ने विभत्स रूप ले लिया। गुरुवार को युवती के पिता और भाइयों ने सक्षम को पहले बेरहमी से पीटा, फिर उसके सिर में गोली मारकर पत्थरों से सिर कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मरे हुए प्रेमी से रचाई शादी

सक्षम की मौत के बाद उसके घर मातम पसरा हुआ था। इसी बीच अंतिम संस्कार के दौरान आंचल वहां पहुंची और सबको हैरान कर दिया। उसने सक्षम के शरीर पर हल्दी लगाई, अपने माथे पर सिंदूर लगाया और मृत सक्षम से प्रतीकात्मक रूप से शादी घोषित करते हुए कहा कि वह अब उसी के घर में बहू बनकर रहेगी। आंचल ने कहा, सक्षम की मौत में भी हमारा प्यार जीत गया। मेरे पिता और भाई हार गए। भले वह अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन हमारा प्यार जिंदा है। उसने हत्यारों के लिए फांसी की मांग भी की।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने इस घृणित हत्या के मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी पर हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और कठोर कदम उठाए जाएंगे।

समाज के नाम एक सवाल

यह घटना न केवल प्रेम की त्रासदी है, बल्कि सामाजिक सोच पर बड़ा प्रश्नचिह्न भी लगाती है, क्या आज भी जाति के नाम पर किसी की जान ली जा सकती है?

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now