---Advertisement---

महुआडांड़ : ट्रांसफार्मर खराब होने से आदर्श नगर मोहल्ले के लोग एक सप्ताह से अंधेरे में, बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग

On: September 16, 2023 5:27 AM
---Advertisement---

संवाददाता ꫰ रामप्रवेश गुप्ता

महुआडांड़ : प्रखंड मुख्यालय से सटे आदर्श नगर में पिछले एक हफ्ता से बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों का पढ़ाई लिखाई बाधित हो रहा है एवं आदर्श नगर के पूरे ग्रामवासी बिजली संकट से जूझ रहे हैं ꫰ बताते चले की 11/ 9/ 2023 को वज्रपात से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था ꫰ ग्राम वासियों ने इसकी सूचना बिजली ऑफिस के कंप्लेंट डायरी में लिख भी दिया एवं लिखित सूचना भी बिजली विभाग के ऑफिस में जमा कर दिया गया एवं फोन के माध्यम से भी महुआडांड़ के जेई दुर्गा शंकर सिंह को जो अभी वर्तमान मे एस डी ओ के प्रभार में है को इसकी जानकारी दी गई परंतु अभी तक इसका कोई निदान नहीं निकल पाया है और पूरे ग्रामवासी अंधेरे में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं꫰

क्या कहते हैं ग्रामीण

वही इस संबंध में हीरालाल प्रसाद, नीतीश कुमार, बाल गोविंद प्रसाद, विशेष केसरी, गुलाब तिर्की,बसंती मिंस, इसराइल अंसारी, मेजारूल अंसारी, इत्यादि लोगों ने बताया कि इसके पूर्व में भी यह ट्रांसफार्मर कई बार खराब हो चुका है, परंतु किसी तरह ट्रांसफार्मर को बनाकर 50 से 60 घरों में से बिजली की सप्लाई की जा रही है इस ट्रांसफार्मर में लोड अधिक होने के कारण यह ट्रांसफार्मर इसके पहले भी कई बार खराब हो चुका है꫰

वही इस संबंध में अरुण टोप्पो, सुषमा नगेसिया,संजय केसरी,रामपती देवी,विजय तिर्की, इत्यादि लोगों ने ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से की है꫰

क्या कहते हैं बिजली विभाग के जेई

वही इस संबंध में बिजली विभाग के जेई दुर्गा शंकर सिंह के द्वारा बताया गया की की फोन पर बात हुआ है, विश्वकर्मा पूजा के बाद इसका निदान हो जाएगा ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now