पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना के खराड़ गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आरोप है कि एक मां ने अपनी ही बेटी की बलि चढ़ा दी। इसके बाद चाकू से उसका कलेजा निकालकर खा लिया। पुलिस ने मामले में आरोपित महिला गीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि नग्न अवस्था में बच्ची की कटी लाश बरामद की गई है। आरोपी महिला ने अंधविश्वास में अपना आपा खो दिया था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह डायन-बिसाही सीख रही थी।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया है कि जपला बाजार से उसने चूड़ी, कपड़ा तथा पूजन की अन्य सामग्री की खरीदारी की। इसके बाद वापस आ गई। शाम होने पर वह अपने घर से लगभग दो किलोमीटर दूर सिकनी बरवाढोड़ा जंगल के पास सुनसान जगह पर बेटी के साथ पहुंची। आरोपी महिला ने बताया कि वहां उसने तंत्र-मंत्र शुरू किया। पुलिस के अनुसार, इसके बाद आरोपी मां ने बच्ची को नग्न करने के बाद स्वयं नग्न हो गई। चूड़ी, वस्त्र तथा अन्य सामग्री से पूजा की। पूजा के बाद वह कुछ देर तक वहां नाची। इसके बाद चाकू से गला काटकर बच्ची की बलि दे दी। फिर चाकू से बच्ची के शरीर को टुकड़े-टुकड़े कर दिए। आरोपी महिला ने बच्ची का कलेजा निकालकर वहीं बैठकर खाया। फिर शव को मिट्टी में दफन कर नग्न अवस्था में ही अपने घर पहुंच गई।
आरोपी महिला का पति दिल्ली में काम करता है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी महिला की सास भी उसे इस हालत में देख हक्की-बक्की रह गई। सास ने जब आरोपी महिला से बच्ची के बारे में पूछा तो उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। बुधवार को गांव पहुंची पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर घटनास्थल लेकर पहुंची।