बिशुनपुरा ꫰ अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय समीप अंबेडकर नगर में रात्री लगभग 8 बजे शिवधारी पाल के घर के पास मक्का के खेत में निकला अजगर देख लोग हुए भयभीत। वहीं सांप को देखकर इक्कठ्ठे हुए ग्रामीण। जहां ग्रामीणों ने आनन फानन में लाठी व रस्सी की मदद से सांप को पकड़ा तथा उसे खेत से रोड पर लाकर एक जूट की बोरे में रख दी। वहीं ग्रामीणों ने बताया की यह सांप लगभग 2 मीटर की है, जिसका वजन तराजू पर 7 किलो 800 ग्राम है। वहीं फॉरेस्टर नीरज कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने तुरंत बिशुनपुरा वन अध्यक्ष पंकज कुमार को सूचना दी। जहां घटनास्थल पर पहुंचे पंकज कुमार ने ग्रामीणों की मदद से सांप को जंगल ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया ꫰