जमशेदपुर: मां तुझे सलाम संस्था द्वारा जमशेदपुर के खासमहल में ऐसे गरीब और जरूरतमंद 50 लोगों को बूढ़ा पेंशन, विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन दिलवाया जिसमें भाजपा नेता विमल बैठा के द्वारा एवं मां तुझे सलाम संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान के द्वारा गरीब जनमानस को पेंशन का स्वीकृति पत्र दिया गया ।जिसमें बिस्टुपुर, कदमा ,सोनारी ,जुगसलाई ,साकची, बर्मामाइन्स ,गोलमुरी ,बिरसानगर परसुडीह के जरूरतमंदों को मां तुझे सलाम संस्था द्वारा पेंशन पास करवा कर विमल बैठा के द्वारा स्वीकृति पत्र बांटा गया जब लोगों को स्वीकृति पत्र मिला तो लोगों का चेहरे पर एक मुस्कान आ गई लोगों ने कहा कि हम लोग दौड़ दौड़ कर थक हार गए थे। संस्था के सदस्यों को हम लोगों का आभार प्रकट करते हैं।
पेंशन स्वीकृति पत्र बटन बांटने वालों में मुख्य रूप से भाजपा नेता विमल बैठा, मोहम्मद अजहर खान ,भारत सिंह, रैना पूर्ति ,मुमताजुद्दीन ,सुबोध सिंह सरदार, कानू हेंब्रम आदि लोग उपस्थित थे