बोकारो :- जिले में मोहर्रम जुलूस के दौरान हुए बड़े हादसे की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, मुहर्रम के ताजिया जुलूस निकालने के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है।
विधायक कुमार जय मंगल ने बताया कि हर बार खेतको पंचायत के लोगों द्वारा बिजली विभाग को सूचित कर ताजिया निकाला जाता था। ताजिया जुलूस के दौरान बिजली विभाग द्वारा लाइन कटवा दी जाती थी। उन्होंने कहा कि इस बार पंचायत के लोगों द्वारा बिजली विभाग को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई, जिसके फलस्वरूप ताजिया पर लगा लोहे का खंभा बिजली की चपेट में आ गया और इतना बड़ा हादसा हो गया।
गौरतलब है कि झारखंड के बोकारो में मोहर्रम के जुलूस के दौरान 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कुल 13 लोग बुरी तरह झुलस गए जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों ने तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा शोक व्यक्त किया है।