दुमका :- जिला पुलिस ने पाइप चोरी के मामले का उछ्वेदन करने के साथ अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा के निर्देश पर दुमका सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह और मसलिया के थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा के नेतृत्व में गठित टीम ने मसलिया थाना में डी आई पाइप चोरी किये जाने से संबंधित दर्ज एक मामले में त्वरित कार्रवाई की। साथ ही पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रानीतल्ला थाना क्षेत्र के मुर्तजा शेख और नूर सलीम तथा दाउद अली मंडल को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार छापामारी कर छह चक्का माल वाहक ट्रक, चुराया गया माल वाहक वाहन पर लदा 22 पीस डी आई पाइप और तीन के पास से मोबाइल बरामद किया है। दुमका के रहनेवाले संजीव कुमार चौबे के लिखित शिकायत पर मसलिया थाना में दर्ज कांड संख्या 43/2023 से संबंधित मामले में गिरफ्तार तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। गठित पुलिस टीम में मसलिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार राय, मिथुन किस्कू, सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार, हवलदार महेंद्र किस्कू, आरक्षी महेन्द्र यादव और ईश्वर कुमार भी शामिल थे।