---Advertisement---

दुमका:शिक्षक की काली करतूत!छात्रा का बनाया फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट और फोटो के साथ गंदी बातें कर रहा है पोस्ट! वायरल

On: October 11, 2025 3:51 PM
---Advertisement---

मामला थाना और प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी तक पहुंचा

दुमका: सरैयाहाट थाना क्षेत्र में कथित रूप से शिक्षक की काली करतूत का मामला सामने आया है जिसमें उसने पांचवी में पढ़ने वाली छात्रा का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और उसके फोटो के साथ गंदी और अश्लील पोस्ट करने शुरू कर दिए। इस बात की जानकारी जब छात्रा के परिजनों को लगी और उन लोगों ने शिक्षक से शिकायत भी की इसके बावजूद आईडी नहीं बंद की गई। तब मामला थाने तक पहुंच गया इसके अलावा झारखंड के प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी तक भी पहुंच गया। प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में नाजिम अंसारी नामक व्यक्ति ने पाँचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की फर्ज़ी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी तस्वीरें अपलोड की हैं। आरोपी पीड़िता और उसके परिवार को लगातार ब्लैकमेल कर धमकियाँ दे रहा है तथा उनकी धन-संपत्ति हड़पने की मंशा भी रखता है।

थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक सरैयाहाट थाना क्षेत्र के शिक्षक नाजीम अंसारी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनकी बच्ची का फेक एकाउंट बनाया है. जिसमें बताया गया कि उनकी बच्ची 5 वीं कक्षा में पढ़ाई करती है. बच्ची शिक्षक नाजीम अंसारी के पास 2021 से 2022 में पढ़ाई करती थी. इस बीच ही नाजीम ने उसकी तस्वीर ले ली थी. लेकिन अब पूरे बच्ची की तस्वीर के साथ उसे ब्लैक मेल कर रहा है. जब स्कूल जाती है तो उसका पीछा किया जाता है. इस बीच ही सोशल साइट इंस्टाग्राम में देखा गया कि बच्ची की तस्वीर पोस्ट की गई है और उसके नाम से आईडी चल रही है.

https://x.com/yourBabulal/status/1976911309385220305?t=bHIpdqaWhjeTASnh4mg4YQ&s=08

आईडी में गंदी बाते और बच्ची की तस्वीर पोस्ट की जा रही है. आखिरकार मामले में अब थाना में मुकदमा दर्ज कराने के बाद कार्रवाई की मांग की गई है. इस पूरे प्रकरण में बाबूलाल मारांडी ने भी सवाल उठाया है और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से की है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now