उत्तरप्रदेश: शाहजहांपुर जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीषण हादसे के बाद सड़क पर लाशों का ढेर लग गया।
दस घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि शेष को छुट्टी दे दी गई। सुबह दस बजे के बाद पोस्टमार्टम शुरू होंगे। मृतकों व घायलों के स्वजन को आर्थिक मदद भी दी जाएगी। हादसे के बाद से डंपर चालक फरार है।
दरअसल, यूपी के सीतापुर जिले के कमलापुर थाना के गांव बड़ा जटहा के रहने वाले करीब 80 लोग पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहे थे। खुटार गोला मार्ग पर एक कस्बे के पास ढाबे में खाना खाने के लिए बस रुकी थी। बस से उतरकर कुछ लोग खाना खाने चले गए। जबकि कई लोग बस के अंदर बैठे थे। रात के करीब 11 बजे के आसपास खुटार से गोला की ओर जा रही बजरी लदी डंपर किनारे खड़ी बस में जाकर सीधे घुस गई। जोरदार टक्कर के बाद डंपर बस के ऊपर पलट गई।