डुमरी विधानसभा उपचुनाव मतगणना के 19वें राउंड के बाद झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी की बढ़त बढ़कर 8368 हो गया है। 19वें वें राउंड के बाद बेबी देवी को 76763 मत प्राप्त हुए। वहीं उनके निकटतम उम्मीदवार आजसू के यशोदा देवी को देवी को 68395 मत प्राप्त हुए है।
डुमरी उपचुनाव रिजल्ट – 19 वें राउंड: इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी वोट 8368 से आगे, यशोदा देवी 68395













