---Advertisement---

सरयू में मां शैलपुत्री की आराधना के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ

On: September 22, 2025 6:34 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

सरयू: नवनिर्मित सरयू प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में सोमवार को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से विधिवत पूजा-अर्चना कर दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। पूजा की शुरुआत माँ शैलपुत्री की आराधना से हुई। इस अवसर पर प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं के मंत्रोच्चारण और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। माहौल में श्रद्धा और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला।

समिति के अध्यक्ष अनुपम प्रसाद ने बताया कि शांति समिति की बैठक में प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन सख्ती से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूजा स्थल पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अशांति न हो और श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें।

इस मौके पर समिति के सचिव मिथुन प्रसाद, कोषाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद, रंजित प्रसाद, वशिष्ठ कुमार, जयंत प्रसाद, रंजित सिंह, राहुल सोनी, अभि साहू, सत्यम प्रसाद, आदर्श कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भक्तों ने माँ दुर्गा से क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now