---Advertisement---

दुर्गा पूजा : एसएसपी ने देर रात सड़कों पर निकल सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

On: October 17, 2023 10:22 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए एसएसपी किशोर कौशल देर रात सड़कों पर निकले꫰ सोमवार की देर रात एसएसपी कंट्रोल रुम पहुंचकर तीसरी आंख से प्रमुख चौक-चौराहों का जायजा लिया ꫰ एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरे से चौक-चौराहों पर भ्रमण कर रहे राहगीरों की पुलिसकर्मियों से चेकिंग करायी ꫰ इतना ही नहीं, सीसीटीवी कैमरे से देखकर वायरलेस पर पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए ꫰ वहीं, रात्रि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को चौंकस रहने का आदेश दिया है ꫰ उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में किसी व्यक्ति की किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत संबंधित थाने को या फिर चौक-चौराहों में तैनात पुलिसकर्मियों को वायरलेस के माध्यम से सूचना दें ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now