रामगढ़/डेस्क : नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके अंगरक्षक के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. बदसलूकी की घटना के विरोध में विधायक अपने समर्थकों के साथ बरकाकाना ओपी पहुंची और करीब दो घंटे तक वहां बैठने के बाद मामला दर्ज कराया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरकाकाना एसडीपीओ, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर समेत भदानीनगर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची.
विधायक को नहीं दिया गया माइक
जानकारी के मुताबिक, बड़कागांव विधायक नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह में पहुंचीं थीं. इस दौरान पहले तो आयोजन समिति की ओर से उन्हें करीब एक घंटे तक संबोधित करने के लिए माइक नहीं दी गयी, वहीं जब कार्यकर्ता ने विधायक को बोलने के लिए माइक दिया, तो इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने विधायक से माइक छीनने की कोशिश की. जिसके बाद हालात बिगड़ गए और मंच पर ही झड़प हो गई. इसमें विधायक के अंगरक्षक और दो अन्य लोग घायल हो गये.
इसके बाद आनन-फानन में थाना प्रभारी ने विधायक को वहां से निकाला. जिसके बाद दोनों पक्ष बरकाकाना ओपी पहुंचे. थाने के अंदर भी दोनों पक्षों के बीच तनाव रहा और मारपीट की स्थिति बनी रही. किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया गया और बवाल रोका गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातू एसडीपीओ, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर, भदानीनगर थाना सहित बरकाकाना ओपी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
विधायक अंबा प्रसाद करीब दो घंटे तक कार्यकर्ताओं के साथ थाने में बैठी रहीं. उन्होंने घटना में घायल अंगरक्षक और अन्य लोगों के आवेदन पर मामला दर्ज कराया और खुद ही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयीं.
रामनवमी के अवसर पर पहुंचीं थी अंबा
बड़कागांव विधायक विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि वह क्षेत्र के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समितियों का दौरा कर रहीं थीं. इसी दौरान वह बरकाकाना ओपी क्षेत्र के नयानगर, बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह में पहुंचीं, जहां कई अखाड़ा समितियों का जुलूस शामिल था. इस दौरान वह मंच संचालन कर रहे लोगों से मिलीं.
विधायक ने उनसे कहा कि उन्हें कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेना है. आयोजन समिति में अधिकतर आजसू के लोग थे, वहां पूरी तरह गुंडागर्दी का माहौल था, वे कह रहे थे कि आज विधायक को बोलने नहीं देंगे. अपमान करेंगे. उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे बाद जब कार्यकर्ताओं ने मुझे बोलने के लिए माइक दिया तो वे माइक छीनने लगे और मेरे अंगरक्षक कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की.
‘कोई समझौता नहीं होगा’
विधायक ने कहा कि अभी वे सत्ता में नहीं हैं तब ये हालात हैं. जो कुछ हुआ वो पूरी जनता ने देखा है, मंच पर भगदड़ मच गई, थाना प्रभारी ने भी सब देखा है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान की बात है, कोई समझौता नहीं होगा. आजसू पार्टी को अब तक सीख लेना चाहिए था कि जनता के बीच कैसे रहना है. उन्होंने गुंडों का रूप धारण कर लिया है, लगातार गुंडा वाला काम करते रहते हैं. इन लोगों ने मेरा अपमान नहीं किया है बल्कि क्षेत्र की जनता का अपमान किया है. विधायक ने बताया कि बरकाकाना ओपी में आवेदन दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
हर एंगल से मामले की जांच हो रही
बरकाकाना ओपी पहुंचे एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह के दौरान स्थानीय विधायक लोगों को संबोधित करना चाहती थीं और दूसरा पक्ष माइक नहीं देना चाहता था, जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया. हाथापाई और मारपीट की भी सूचना है, आवेदन मिला है, मामला क्या है, देखते हैं.
सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है।
जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।