ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

नई दिल्ली: देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को टक्कर मारने का CCTV फुटेज सामने आया है। यह हादसा क्नाॅट प्लेस के आउटर सर्किल पर हुआ। यहां पीड़ित जवान पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार SUV वाहन आया और पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गया। कार ने जब पिकेट को टक्कर मारी तो पुलिसकर्मी कई फीट हवा में उछल कर निचे गिर गया। पीड़ित पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया, जहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

कार चालक गिरफ्तार

हादसे के बाद दिल्ली पुलिस ने तेज रफ़्तार से गाड़ी चला रहे आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है। हादसे के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के शिकार पुलिसकर्मी के सिर और पैर में चोट‌ लगी है।