---Advertisement---

धनबाद: मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; कई घायल

On: February 5, 2025 4:29 AM
---Advertisement---

धनबाद: लोहारबरवा टुंडी रोड बजरंगबली मंदिर स्थित सरस्वती पूजा समिति गाजे-बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे। इस दौरान स्थानीय पुलिस और मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवकों के बीच बकझक हो गई और विवाद बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

पुलिस का आरोप है कि मूर्ति विसर्जन में शामिल युवक नशे में थे और अश्लील गाना बजा रहे थे। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस से की थी। सूचना पर पुलिस पहुंची और युवकों से अश्लील गाना बंद करने को कहा। जिससे कुछ युवक पुलिस जवानों से ही उलझ पड़े और हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने हंगामा कर रहे लड़को पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए।

युवकों के घायल होने की सूचना पर स्थानीय महिला-पुरुष शामिल होकर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का विरोध करने लगे व टुंडी रोड को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज किया।

मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे व स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। थाना प्रभारी ने कहा कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारी दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। उनके आश्वासन पर सड़क जाम हटा लिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now