बागबेड़ा: पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई के दौरान मजदूर गड्ढे में गिरे,एक की मौत, एक गंभीर, 6 लाख मिलेगा मुआवजा

ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रधानटोला में सोमवार को पाइपलाइन बिछाने के दौरान बड़ा हादसा होने की खबर है। इस हादसे में खुदाई वाले गड्ढे में दो मजदूर गिर पड़े जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसे इलाज के लिए खास महल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम प्रधान टोला निवासी कृष्णा बास्के बताया जा रहा है। घटना के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने काम बंद करा मुआवजे की मांग पर अड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के नेता सुबोध झा मौके पर पहुंचे और लोगों से बात कर मृत मजदूर के परिजनों को ₹600000 मुआवजा दिलाने पर सहमति बनाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाइप लाइन ठेकेदार प्रीति इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर रुपेश कुमार ने तत्काल रुप से मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये दिये। मुआवजे की शेष रकम मृतक के आश्रित के खाते में भेज दी जायेगी।

भाजपा नेता सह बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का बहुत दिनों से बंद पड़े कम को चालू करने के लिए आंदोलनकारी सुबोध झा ने घेराव प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से कार्य का शुभारंभ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माध्यम से शुरू हुआ लेकिन आज दुखद घटना पत्थर घाट के समीप पाइपलाइन बिछाने के क्रम में हुई। जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदकर पाइप बिछाया जा रहा था, तभी गड्ढा खोदने से मिट्टी भड़क जाने के कारण मिट्टी में दो मजदूर दब गये, जिसमें से एक की मृत्यु हो गई है, और एक जख्मी मजदूर को सदर अस्पताल ले जाया गया।

सुबोध झा ने बताया कि मजदूर को मुआवजा के लिए प्रीति इंटरप्राइजेज के कॉन्टैक्टर रूपेश से बात किया गया।रुपेश ने कहा कि मजदूर के लिए जो भी उचित मुआवजा है, हम पूरा करेंगे फिर सुबोध झा ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ से भी बातचीत की।एसडीओ ने बताया कि उचित मुआवजा प्रीति इंटरप्राइजेज के कॉन्टैक्टर ने देने का वादा किया है, और हम लोग मुआवजा उनके परिवार को दिलाएंगे।

सुबोध झा ने आरोप लगाया कि विभाग इतने वर्षों से झूठ बोलते आ रहा है।आज 2 दिन से काम शुरू हुआ तो एक घटना भी हो गई।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा अब तक जनता को झूठी रिपोर्ट सौंप गई।न्यायालय में भी झूठी रिपोर्ट सौंप गई और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी झूठी रिपोर्ट सोपी गई है।

बताया जाता है कि मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और पहले ही उसके एक भाई की मृत्यु हो चुकी है। घायल युवक का नाम पंचू बताया जा रहा है, जिसे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार खुदाई के दौरान मिट्टी अधिक गीली थी। दोनों मजदूर अचानक गड्ढे में फिसलकर गिर गए और उनके ऊपर भारी मात्रा में मिट्टी आ गिरी। कृष्णा की दम घुटने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पंचू की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद प्रधानटोला इलाके में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हादसा ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुआ। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Kumar Trikal

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

7 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

8 hours

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

8 hours

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

8 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

8 hours

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

10 hours