---Advertisement---

उत्सव के दौरान बेकाबू हुए हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, 17 लोग घायल; देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

On: January 8, 2025 11:04 AM
---Advertisement---

Kerala: केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर में एक उत्सव के दौरान अचानक ही हाथी भड़क गया। भड़के हुए हाथी ने वहां मौजूद भीड़ पर हमला कर दिया और इसमें 17 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक घायल हुए लोगों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

यह घटना तिरुर टाउन में आयोजित पुदियांगडी उत्सव के दौरान हुई। उत्सव के दौरान श्रीकुट्टन नामक हाथी अचानक ही हिंसक हो गया और उसने आसपास की भीड़ पर हमला कर दिया। हाथी की बेकाबू स्थिति से वहां मौजूद लोग डर गए। हाथी ने लोगों को अपनी सूंड से पटक-पटक कर फेंका जिससे मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई।

वायरल हो रहे वीडियो में 5 हाथियों को देखा जा सकता है। अचानक ही एक हाथी भड़क जाता है और भीड़ पर हमला कर देता है। महावत उसे कंट्रोल करने के लिए संघर्ष करता हुआ नजर आता है। हालांकि तब तक पक्काथु श्रीकुट्टन नाम का यह हाथी एक शख्स को उठाकर हवा में घुमाता दिखता है और उसे दूर फेंक देता है। घटना के दौरान मची भगदड़ में कई लोग गिर गए और चोटिल हो गए। जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को उत्सव के अंतिम दिन रात करीब 12:30 बजे हुई।।

करीब दो घंटे तक चले इस हड़कंप के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। महावत ने 2:15 बजे के आसपास हाथी को शांत कर स्थिति को नियंत्रण में लाया, जिससे आगे की किसी अनहोनी को रोका जा सका।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now