संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय
हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्छई पंचायत के ओबरा में करमा डाली विसर्जन के दौरान छह बच्चियां बराकर नदी में डूब गई जिसमे तीन बच्चियों को सकुशल बचाया गया। ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद एक बच्ची का शव निकाला गया जबकि दो बच्चियों की खोजबीन अभी भी जारी है।

बताते चलें की पायल कुमारी पिता विकाश राणा, अनीशा कुमारी पिता रामु यादव, लक्ष्मी कुमारी पिता दीपक यादव, दिव्या कुमारी, सरस्वती कुमारी पिता नारायण एवं सपना कुमारी सभी करमा डाली का विसर्जन करने के लिए मंगलवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे ओबरा घाट गई हुई थी। जहां करमा डाली विसर्जन के उपरांत सभी लड़कियां नहाने के लिए नदी में गई जहां पानी का ज्यादा बहाव होने के कारण सभी एक – एक कर डूबने लगी। डुब रही बच्चीयों में पायल कुमारी, अनीशा कुमारी एवं लक्ष्मी कुमारी को मछली मार रहे एक साहसी युवक साहिल साह पिता वाजुद्ददीन छोटे शाह चयकला निवासी ने बचाया तथा बाकी तीन अन्य लड़कियां पानी का ज्यादा बहाव होने के कारण बह गई।

इस बात की सूचना जैसे ही लोगों को मिली पूरा गांव के लोग इकट्ठा होकर लापता लड़कियों को ढूंढने लगे। इधर सूचना मिलते ही बरही एसडीपीओ नाजिर अख्तर, विधायक उमाशंकर अकेला, एसडीओ पूनम कुजूर, टीएसएस अध्यक्ष अरुण साहू, जीप प्रतिनिधि सुधीर कौशल, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, बरही थाना प्रभारी रोहित सिंह, कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता एवं सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी सहित दर्जनों नेता घटनास्थल पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया।












