---Advertisement---

गोड्डा में मां काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, जयकारों से गूंजा शहर

On: October 22, 2025 7:24 PM
---Advertisement---

गोड्डा (झारखंड): जिले में बुधवार शाम मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा और उत्साह के बीच संपन्न हुआ। शहर के विभिन्न मंदिरों से प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकाली गईं, जिनके साथ सैकड़ों श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। मां काली के जयकारों, आरती, भजन और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा शहर भक्तिमय माहौल में डूब गया।

शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई मुलर्स टैंक पहुंची, जहां विधिवत रूप से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं ने फूल बरसाए, नाच-गान किया और मां के नाम का कीर्तन करते हुए वातावरण को पवित्र बना दिया।

इस दौरान स्थानीय प्रशासन और पूजा आयोजन समिति ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए थे। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई थी ताकि विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

विसर्जन के बाद भक्तों ने एक-दूसरे को प्रसाद वितरित किया और मां काली से सुख, शांति व समृद्धि की प्रार्थना की। पूरे कार्यक्रम ने गोड्डा में धार्मिक एकता और भक्ति की मिसाल पेश की।

NitikaSingh

मेरा नाम नीतिका सिंह है। मैं झारखंड वार्ता में अभी इंटर्नशिप कर रही हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें